नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेता कुणाल कपूर बीते दिनों सिक्किम में आए भूकम्प में प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया की प्रभावितों की मदद के लिए कोष इकट्ठा करने की योजना में शामिल हो गए हैं।

कुणाल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “सिक्किम में हालात खराब हैं। बहुत से लोग मारे गए हैं और कई लोगों ने अपने घर खो दिए हैं। वाईचुंग भूटिया ने एक फंड शुरू किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा व आरटीजीएस बारबोगैंग्टो, जिसका कोड 012 है, में एकाउंट नंबर 24950100005733 से यूएसएफसी एंड सिक्किम एक्सप्रेस कोष शुरू किया गया है। आपके हर योगदान से फिर चाहे वह कम हो या ज्यादा, उससे भूकम्प प्रभावितों को मदद मिलेगी। आपको आश्वासन दिया गया है कि यह धन सही जगह पर जाएगा। धन्यवाद।”

भूटिया सिक्किम में 18 सितम्बर को आए भूकम्प में फंस गए थे। उन्होंने देशभर के लोगों से उनके गृह राज्य की मदद करने की अपील की थी। उन्होंने कोष इकट्ठा करने के लिए सहायतार्थ मैच खेले जाने की भी घोषणा की थी।

सिक्किम में आए 6.8 तीव्रता के भूकम्प में राज्य में 78 लोग मारे गए थे। देश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा इससे प्रभावित हुआ था जबकि पड़ोसी देश नेपाल, तिब्बत और बांग्लादेश के कुछ हिस्से भी इसकी चपेट में आए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here