
नई दिल्ली ।। गर्भावस्था ने अभिनेत्री लारा दत्ता को भले ही फिल्मों से अवकाश लेने को बाध्य कर दिया हो लेकिन लारा ने काम से अवकाश नहीं लिया है। लारा जल्द ही अपना तीसरा फिटनेस डीवीडी लांच करने वाली हैं।
लारा का कहना है कि उन्होंने इस डीवीडी की एडिटिंग शुरू कर दी है और यह अक्टूबर के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी।
लारा ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपने पोस्ट में लिखा है, “मैं ‘हील विद लारा’ श्रृंखला के तहत अपने तीसरे फिटनेस डीवीडी की एडिटिंग के लिए तैयार हूं।”
लारा ने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ विवाह किया है। वह पहली बार मां बनने जा रही हैं। लारा के नए डीवीडी में मस्तिष्क, शरीर और आत्मा के कायाकल्प के लिए टिप्स दिए गए हैं।
लारा फिटनेस पर आधारित डीवीडी जारी करने वाली पहली अभिनेत्री नहीं हैं। उनके अलावा शिल्पा शेट्टी और बिपाश बसु जैसी अभिनेत्रियां भी इससे पहले फिटनेस पर आधारित डीवीडी लांच कर चुकी हैं।