मुम्बई ।। स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कहना है कि वह अपनी गायिकी के करियर से संतुष्ट हैं और उन्हें विवाह न करने का कोई अफसोस नहीं है। लता बुधवार को 82 साल की हो गईं।

लता ने कहा, “मुझे विवाह न करने का कोई अफसोस नहीं है। न मुझे कभी इसका अवसर मिला और न ही मैंने कभी इसके बारे में सोचा। मैं सांसारिक मामलों से बहुत दूर हो गई हूं।”

मनोरंजन उद्योग की सबसे शक्तिशाली महिला मानी जाने वाली लता ने कहा कि उनके लिए शक्ति का अर्थ काम में गुणवत्ता लाने से है। उन्होंने कभी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया और स्वाभाविक रहने का प्रयास किया है।

1942 से अब तक जारी करियर में लता ने कई नामचीन संगीतकारों के साथ काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल लता को सज्जाद हुसैन के गानों को गाने में पेश आई।

उन्होंने कहा, “सज्जाद साब के गाने मुझे तनावग्रस्त कर देते थे। इसके बाद मेरे भाई हृदयनाथ की रचना मेरे लिए विशेष चुनौती रही।”

पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता के पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। लता ने अपने भाई- बहनों की परवरिश की।

लता ने हालांकि इससे इंकार करते हुए कहा, “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मेरा परिवार बहुत जल्द स्वावलम्बी हो गया। मेरी बहनें आशा, मीना, ऊषा और भाई हृदयनाथ ने खुद अपना करियर बनाया।”

यह पूछने पर कि क्या आपकी ख्याति ने आपके भाई बहनों को ढक लिया तो उन्होंने कहा, “कुछ हद तक मेरा मानना है कि बड़े वृक्ष के नीचे छोटे पौधे नहीं बढ़ सकते। यह सिद्धांत मेरे परिवार पर भी लागू होता है।”

आशा भोंसले एवं उनके बीच कथित प्रतिद्वंद्विता पर उन्होंने कहा, “यह सब गलत है। आज भी हम सटे फ्लैट में रहते हैं, जो एक दरवाजे से जुड़े हुए हैं। आशा ने एक छोटी सी उम्र में घर छोड़ कर अपने दम पर अपना करियर बनाया। मुझे उस पर गर्व है।”

अपने साथियों किशोर, रफी, मुकेश, नौशाद और हेमंत कुमार को याद करते हुए लता ने कहा कि यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और संगीतकार मदन मोहन के पुत्र संजीव कोहली के साथ समय गुजारना पसंद करती हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here