
लंदन ।। पॉप गायिका मैडोना ने पिछले साल अपनी बेटी के साथ किशोरों के लिए एक वस्त्र श्रृंखला पेश की थी। अब वह एक नया वैश्विक फैशन ब्रांड पेश करने जा रही हैं।
मैडोना ने 1991 में आई अपनी वृत्तचित्र फिल्म ‘ट्रूथ और डेयर’ के नाम पर एक फैशन ब्रांड शुरू करने की घोषणा की है।
मैडोना ने कहा, “बीते कई दशकों से मुझसे मेरा खुद का ब्रांड शुरू करने के लिए सम्पर्क किया जा रहा था। अब इसके लिए सही समय है।”
ब्रांड में वस्त्र, इत्र, हैंडबैग्स शामिल होंगे। अगले साल से अमेरिका व अन्य देशों में इस ब्रांड की वस्तुएं मिलने लगेंगी।