
मुम्बई ।। बॉलिवुड तारिका मल्लिका शेरावत अपनी अगली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ को लेकर उत्साहित हैं। वह इस फिल्म में एक हरियाणवी लड़की की भूमिका निभा रही हैं।
मल्लिका का जन्म रोहतक के एक जाट परिवार में हुआ था। वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लास एंजेलिस से भारत वापस आ गई हैं। फिल्म में विवेक ओबेराय भी अभिनय कर रहे हैं।
मल्लिका ने गुरुवार को मुम्बई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। मैं पहली बार एक उत्तर भारतीय किरदार एक हरियाणवी लड़की की भूमिका निभा रही हूं।”
हवाईअड्डे पर उन्हें लेने के लिए फिल्म के साथी कलाकार व निर्माण दल सदस्य पहुंचे थे।
मल्लिका हाल ही में एक हॉलिवुड फिल्म ‘पॉलीटिक्स ऑफ लव’ में नजर आई थीं। उन्होंने कहा, “मेरे सभी साथी कलाकार यहां पहुंचे हैं। इससे बेहतर स्वागत और क्या हो सकता था। यह एक सुखद आश्चर्य है। मैंने इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी।”
मल्लिका चाहती हैं कि निर्माता संजय खंडूरी तीन महीने के अंदर फिल्म की शूटिंग पूरी कर लें क्योंकि इसके बाद उन्हें हॉलिवुड में शूटिंग करनी है। उनकी अंतिम बॉलिवुड फिल्म ‘डबल धमाल’ थी।