नई दिल्ली ।। लेखक चेतन भगत की किताबों पर भले ही बॉलिवुड फिल्में बनी हों लेकिन वह खुद पटकथा लेखन की इच्छा नहीं रखते। उनकी नई किताब ‘रिवोल्यूशन 2020’ बाजार में दिखने लगी है, ऐसे में भगत ने भी कहा है कि वह पुस्तक लेखन ही करेंगे, पटकथा लेखन नहीं।

कारपोरेट कार्यकारी से लेखक बने भगत कहते हैं कि वह किताबों के जरिए शब्दों का जादू बिखेरते रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अपनी किताबों के साथ व्यस्त हूं। मुझे पटकथा लेखन से परहेज नहीं है और किसी न किसी तरह मेरी किताबों पर फिल्मी पटकथाएं लिखी गई हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो पटकथाएं लिख सकते हैं लेकिन बहुत कम लोग किताबें लिख सकते हैं। इसलिए मैं पुस्तक लेखन के क्षेत्र में ही रहना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि स्मार्टफोंस और कम्प्यूटर के इस युग में किताबों के प्रति लगाव को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो पढ़ते रहना और अपने अंदर पढ़ने की ख्वाहिश को जीवित रखना चाहते हैं। अब तक भगत की किताबों से प्रेरित दो फिल्में बनी हैं।

भगत के पहले उपन्यास ‘फाइव प्वाइंट समवन’ इंजीनियरिंग के तीन कॉलेज छात्रों के जीवन पर आधारित है। इस पर 2009 में सफलतम फिल्म ‘3 इडियट्स’ बनी थी। उनकी एक अन्य किताब ‘वन नाइट द कॉल सेंटर’ कॉल सेंटर में काम करने वाले छह युवाओं के एक समूह की कहानी है। इस पर ‘हेलो’ फिल्म बनी। साल 2008 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।

उनकी दो अन्य किताबों ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ व ‘2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माय मैरिज’ को भी फिल्म निर्माण के लिए चुना गया।

भगत को उम्मीद है कि उनकी शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर आधारित किताब ‘रिवोल्यूशन 2010’ को भी फिल्म निर्माण के लिए चुना जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here