
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने वादा किया है कि वह अपने शो ‘अप, क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड’ के दूसरे संस्करण के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी।
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, “हम जल्दी ही दूसरे संस्करण पर काम करना शुरू करेंगे। आप लोगों में से कौन मेरा शो देखना चाहते हैं। मैं जानना चाहती हूं ताकी मैं उन्हें आमंत्रित कर सकूं।”
शो का पहला संस्करण यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित हुआ था। इसमें शाहरुख खान, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं। अनिल शो के अंतिम मेहमान थे। प्रीति ने कहा कि वह शो का समापन होने से उदास हैं।
पहले संस्करण में सिर्फ पुरुष हस्तियां ही शामिल हुई थीं इसलिए यदि अगले शो में महिला हस्तियां ही शामिल हों तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।