
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली म्यूजिक एलबम को लेकर उत्साहित तो हैं लेकिन लास एंजेलिस के स्टूडियो में कई घंटों की रिकार्डिग से वह थक भी गई हैं।
प्रियंका ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “मैं अविश्सनीय रूप से थक गई हूं..पूरा दिन स्टूडियो में बिताना..लम्बे समय तक बूथ में खड़े रहने से मेरे पैर बुरी तरह थक जाते हैं। अभी कुछ और बाकी है।”