नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘रा. वन’ को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर अधूरी नहीं छोड़ी है। फिल्म का बजट ही अपने आप में एक कहानी बयां करता है। शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के निर्माण में 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बजट के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है।

‘रा. वन’ बॉलिवुड की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसका बजट 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है। फिल्म इतिहासकार एस. एम. एम. औसाजा ने कहा, “यह सम्भव है कि यह तीसरी सर्वाधिक महंगे बजट की फिल्म है।”

इसके पहले वर्ष 2009 में बनी अक्षय कुमार की ‘ब्ल्यू’ पहली ऐसी फिल्म थी जो 129 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई थी जबकि वर्ष 2010 में 190 करोड़ रुपये में बनी रजनीकांत की अति सफल फिल्म ‘इंधिरन’ महंगी फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गई।

‘रा. वन’ की सफलता के लिए खान स्टार प्रचारक के रूप में आठ शहरों का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान वह 25 ब्रांड्स के साथ जुड़े।

प्राप्त सूचनाओं पर अगर यकीन किया जाए तो खान ने 52 करोड़ रुपये सिर्फ इसके मार्केटिंग पर खर्च किए हैं।

इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से कम बजट की फिल्मों में आमिर खान की ‘गजनी’ 65 करोड़, करीना कपूर की ‘कम्बख्त इश्क’, और हरमन बावेजा की ‘लव स्टोरी 2050’ 60 करोड़ रुपये में बनी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here