
नई दिल्ली ।। कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को पीवीआर अनुपम मल्टीप्लेक्स में लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के बेटे चिराग द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ देखी और लुत्फ उठाया।
चिराग ने कहा, “राहुल गांधी को फिल्म अच्छी लगी। उन्होंने मेरी भूमिका की तारीफ की। यह मेरे जैसे नए कलाकार के लिए काफी उत्साह बढ़ाने वाली बात है।”
राहुल गांधी ने दक्षिण दिल्ली के साकेत में पीवीआर अनुपम मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म राम विलास पासवान और उनकी पत्नी रीना, चिराग और उनकी बहन निशा भारती के साथ देखी।
गांधी ने इस दौरान चिराग से कहा कि वह चिराग को पसंदीदा अंग्रेजी फिल्मों की डीवीडी भेंट करेंगे।
फिल्म में चिराग ने एक टेनिस खिलाड़ी की भूमिका निभाई है।
फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई है। पासवान परिवार ने कांग्रेस महासचिव को फिल्म की एक डीवीडी भी भेंट की थी।
राज्य सभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने दीपावली से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।