
मुम्बई ।। सिनेमाई पर्दे पर दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को एक साथ देखने का लम्बा इंतजार अब समाप्त होने जा रहा था। रजनीकांत व शाहरुख ने ‘रा.वन’ के लिए सुभाष घई के व्हिस्टलिंग वुड्स स्टूडियो में साथ में शूटिंग की है।
रजनीकांत अपनी छोटी बेटी सौंदर्या के साथ शूटिंग के लिए पहुंचे और यह ऐतिहासिक दृश्य दिया। वैसे रजनीकांत का परिवार इसके खिलाफ था। परिवार नहीं चाहता था कि रजनीकांत स्वास्थ्यलाभ लेने के दौरान बीच में शूटिंग के लिए जाएं।
यहां तक की रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने तो कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि रजनीकांत ‘रा.वन’ के लिए शूटिंग नहीं करेंगे।
दूसरी ओर रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्या व अपने तकनीकी दल के साथ रविवार को शूटिंग के लिए पहुंच गए। दोपहर में शूटिंग पूरी हुई और फिर शाहरुख ने रजनीकांत को विदा किया।
अब ‘रा.वन’ का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया है।
फिल्म के साउंड डिजाइनर रेसुल पोकुट्टी कहते हैं, “शूटिंग किसी सपने के पूरा होने जैसी थी। रजनीकांत व शाहरुख को एक साथ देखना एक सपने के पूरा होने जैसा था। शूटिंग बहुत अच्छी तरह पूरी हो गई। यह बॉलीवुड बादशाह की ओर से रजनीकांत को दिया गया अद्भुत सम्मान था।”