
नई दिल्ली ।। आइटम गर्ल राखी सावंत का कहना है कि वह दिन दूर नहीं हैं जब बिग बॉस 6 में नंगापन छा जाएगा।
बिग बॉस के घर में रह चुकीं राखी सावंत का इसके सीजन 5 के बारे में कहती हैं, ‘जब मैं और कश्मीरा शाह एक दूसरे से लड़ते और ऊंची आवाज में चिल्लाते थे तब लोगों को बहुत बुरा लगता था! उन्होंने हमें हर तरह के नाम से पुकारा! पर अब देखो घर के इसमें बने रहने के लिए लोग कितना गिर रहे हैं लेकिन जो लोग हमें भला-बुरा बोला करते थे वही लोग अब उन्हें घर में बने रहने देने के लिए वोट कर रहे हैं।’
राखी बोलती हैं, ‘आने वाले दिनों में उन लोगों के चेहरों से नकाब पूरी तरह से हट जाएंगे जो बड़े विनम्र समझे जाते हैं।’
राखी आगे कहती हैं, ‘जिस तरह से बिग बॉस में चीजें चल रहीं हैं, मुझे लगता है कि बिग बॉस 6 पूरी तरह से नंगा होगा। वह दिन ज्यादा दूर नहीं है।’