
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में आ गईं हैं। उन्होंने यह कह कर हंगामा खड़ा कर दिया है कि असली छम्मकछल्लो तो वे ही हैं, एक्ट्रेस करीना कपूर नहीं।
राखी सावंत ने फिल्म लूट में एक आइटम सांग किया है। जिसको लेकर पिछले दिनों मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की थी।
एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राखी ने कहा, “मैं असली छम्मक छल्लो हूं, करीना नहीं।”राखी यहीं नहीं रूकीं बल्कि उन्होंने बॉलिवुड में एक्ट्रेसेज के आइटम सांग करने पर नाखुशी भी जाहिर की।
उन्होंने कहा, “आजकल जिसे देखो वही आइटम सांग कर रहा है। मलाइका अरोड़ा खान ने दबंग में मुन्नी बदनाम हुई, कैट ने शीला की जवानी और दीपिका दम मारो दम में अपने लटके-झटके दिखा रहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “आज के समय में एक एक्ट्रेस लीड रोल भी कर रही है, निगेटिव रोल भी कर रहीं हैं और इसके साथ ही आइटम नंबर भी कर रहीं हैं। मेरा मानना है कि इंडस्ट्री में हर एक के लिए जगह बनी रहना चाहिए। मैंने करियर की शुरुआत एक आइटम गर्ल के तौर पर की थी, इसलिए मैं हीरोइन कभी नहीं बन पाई लेकिन अब हर हीरोइन सबकुछ कर रहीं हैं जो गलत है।”
राखी आपकी इन बातों को सुनकर शाहरूख खान अपनी फिल्म रा.वन के आइटम सांग छम्मक छल्लो में करीना को कास्ट करने पर जरूर एक बार सोचेंगे।