नई दिल्ली ।। फिल्मकार अनुराग कश्यप कहते हैं कि ‘रॉकस्टार’ रोमांच से भरी भावुक फिल्म है। उन्होंने इसे फिल्मकार इम्तियाज अली का अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम बताया और कहा कि अभिनेता रणबीर कपूर इसमें अद्भुत लगे हैं।

अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, “‘रॉकस्टार’ इम्तियाज अली का सर्वश्रेष्ठ काम है। यह फिल्म बताती है कि एक प्रेम कहानी कैसे कही जाती है। यह रोमांच से भरी भावुक फिल्म है। मैं इसे अब तक आत्मसात कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “ज्यादातर फिल्मों की तरह ‘रॉकस्टार’ में ध्वनियों का बेसुरापन नहीं है। इसमें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अनावश्यक पृष्ठभूमि नहीं है। रणबीर ने अद्भुत काम किया है। यह ‘जब वी मेट’ नहीं है, यह इम्तियाज के अंदर से कहीं से निकलती फिल्म है।”

शुक्रवार को प्रदर्शित हुई ‘रॉकस्टार’ एक महत्वाकांक्षी गायक जनार्दन जाखड़ की कहानी है, जो संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहता है। फिल्म दिखाती है कि इसके लिए उसे क्या कीमत चुकानी पड़ती है। फिल्म में दो नए कलाकार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी मॉडल नर्गिस फकरी और ब्राजीलियाई मॉडल मौफिद अजीज नजर आते हैं।

अनुराग को ‘ब्लैक फ्राईडे’ व ‘देव डी’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here