
नई दिल्ली ।। हाल ही पटौदी के दसवें नवाब अभिषित होने वाले बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाएंगे।
सैफ ने एक बयान में कहा, “गांव के मुखियाओं ने मेरे और मेरे परिवार के प्रति जो करुणा और सादगी तथा मेरे पिता के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उससे मैं अभिभूत हूं। मुझ पर अपने पिता की विरासत को हरसम्भव तरीके से आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन का बेहद निजी हिस्सा है। शाही उपाधियों की परम्परा का अस्तित्व नहीं बचा है, लेकिन पारिवारिक मूल्य और परम्पराएं बरकरार हैं।.. मैं इसका हमेशा ख्याल रखूंगा और पटौदी के लिए पटौदी के लिए जो सम्भव हो सकेगा करूंगा।”
पटौदी के इब्राहिम महल में सोमवार को आयोजित समारोह में सैफ को 10 वें नवाब के रूप में अभिषित किया गया था। इस समारोह में सैफ की मां शर्मिला टैगोर, उनकी बहनें सबा अली खान और सोहा अली खान भी उपस्थित थीं।
41 वर्षीय सैफ के पिता टाइगर पटौदी के नाम से मशहूर थे। नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 22 सितम्बर को उनका देहांत हो गया।