
नई दिल्ली ।। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने दर्शकों को लुभाने के लिए कुछ न कुछ हमेशा नया करते हैं। इस बार वह ‘हिस्ट्री चैनल’ को प्रमोट करते समय पांच भाषाएं फर्राटेदार बोलते नजर आएंगे।
44 वर्षीय अभिनेता इस तथ्यपरक मनोरंजन चैनल के ब्रांड अम्बेसडर हैं। वह इस चैनल के प्रोमोज में इसके विचार को तमिल, तेलगू, बांग्ला, मराठी और हिंदी में धाराप्रवाह बोलते दिखेंगे।
फिल्म ‘दबंग’ के अभिनेता रहे सलमान ‘जैसा देश वैसा भेष’ के किरदार में आ गए हैं।