
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेत्री शहाना गोस्वामी अपनी नई फिल्म के लिए कड़ी मेहनत के साथ भरतनाट्यम सीख रही हैं।
शहाना ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “जो लोग यह पूछना चाहते हैं कि मैं भरतनाट्यम क्यों सीख रही हूं तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं एक फिल्म के लिए भरतनाट्यम सीख रही हूं। इसकी शूटिंग जनवरी में शुरू हो रही है।”
फिल्म ‘रॉक स्टार’, ‘ब्रेक के बाद’ और ‘गेम’ में भूमिकाएं निभा चुकीं 25 वर्षीय अभिनेत्री ‘ओडिशी’ नृत्य कला में माहिर हैं।
उन्होंने कहा, “मैने 10 साल तक ओडिशी सीखा है और दूसरी नृत्य कला सीखना बहुत कठिन होता है क्योंकि आपका शरीर एक तरह की नृत्य कला का आदी हो जाता है। खैर मैं इसका आनंद ले रही हूं।”
शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म ‘रा वन’ को लेकर वह आशावान हैं क्योंकि इसमें उन्होंने भी भूमिका निभाई है।
शाहरुख, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘रा वन’ दीपावली के दिन 26 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी।