
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पुष्टि की है कि वह गर्भवती हैं और अपने व्यवसायी पति राज कुंद्रा के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।
शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा, “हां, हमारे परिवार में एक सदस्य बढ़ने वाला है। मैं इस बात की पुष्टि करती हूं। हमें अपने जीवन की इस बेहद खूबसूरत अवस्था में आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।”
छत्तीस वर्षीया शिल्पा ने 2009 में कुंद्रा से विवाह किया था। उन्होंने बॉलिवुड में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘बाजीगर’, ‘धड़कन’ और ‘लाइफ. इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
लम्बे समय से शिल्पा के गर्भवती होने की खबरें थी लेकिन शिल्पा ने इस साल सितम्बर सार्वजनिक रूप से इन अफवाहों को खारिज किया था।
अब जब उन्होंने खुद ही इस बात की पुष्टि कर दी है तो उन्हें ट्विटर के जरिए बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्मकार केन घोष, लारा दत्ता, आमिर खान व किरण राव ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।