
नई दिल्ली ।। ‘बैरी पिया’ और ‘धीरे जलना’ जैसे गीतों से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकीं पाश्र्व गायिका श्रेया घोषाल अब रॉक संगीत सीखना चाहती हैं।
वह अपने कुछ दोस्तों से जुड़ने के लिए रॉक संगीत सीखना चाहती हैं। 27 वर्षीय श्रेया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “रॉक संगीत में मेरी जानकारी शून्य है। इसलिए मैंने सिर्फ रॉक संगीत समझने व अन्य किसी प्रकार का संगीत न समझने वाले अपने दोस्तों से जुड़ने के लिए इसे सीखना शुरू कर दिया है।”
श्रेया को उनके ‘बैरी पिया’ (‘देवदास’), ‘धीरे जलना’ (‘पहेली’) और ‘नूर-ए-खुदा’ (‘माई नेम इज खान’) जैसे गीतों के लिए पुरस्कार मिल चुके हैं।