नई दिल्ली ।। प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर व अभिनेत्री किरण खेर के बेटे सिंकदर खेर की बॉलिवुड में शुरुआत अन्य सितारों के बच्चों जैसी नहीं रही लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है। वह कहते हैं कि वह आलोचनाओं का हमेशा स्वागत करते हैं और लगातार खुद में सुधार की कोशिश कर रहे हैं।

सिकंदर ने कहा, “मैं वास्तव में कभी भी प्रशंसा या आलोचना के विषय में नहीं सोचता। मैं सिर्फ काम करने में विश्वास करता हूं। वैसे मैं हमेशा आलोचनाओं का स्वागत करता हूं क्योंकि इससे आपको खुद में सुधार करने का मौका मिलता है।”

उन्होंने कहा, “आपको लगातार खुद में सुधार करना पड़ता है। मैं जानता हूं कि आलोचना हमारे काम का हिस्सा है और यह मुझे प्रभावित नहीं करती।”

सिकंदर की बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। एक बच्चे के रूप में वह अपने पिता द्वार सृजित काल्पनिक दृश्य करते थे।

साल 2008 में हंसल मेहता की ‘वुडस्टॉक विला’ से उन्होंने बड़े पर्दे पर शुरुआत की। फिल्म तो बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी लेकिन सिकंदर के अभिनय की प्रशंसा हुई थी।

इकतीस वर्षीय सिकंदर कहते हैं, “मैंने धीमी शुरुआत की लेकिन मैंने अब तक जिस तरह का काम किया है, उससे मैं खुश हूं। मुझे शिकायतें नहीं हैं। यह हर दिन सीखने का अनुभव है।”

उन्होंने ‘समर 2007’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘गेम’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। 

उनकी आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ है, जो हॉलिवुड फिल्म ‘द इटेलियन जॉब’ का हिंदी संस्करण है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस मारधाड़ से भरपूर रोमांचक फिल्म में सिकंदर के अलावा अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, बॉबी देओल व बिपाशा बसु ने अभिनय किया है। 

‘प्लेयर्स’ छह जनवरी, 2012 को प्रदर्शित होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here