
मुम्बई ।। अभिनेता शाहिद कपूर ‘मौसम’ फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं सोनम कपूर की खूब प्रशंसा करते हैं। उनका कहना है कि सोनम उनके लिए खास हैं।
शाहिद ने ‘कोलगेट मैक्सफ्रेश’ पार्टी में संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि सोनम बहुत खूबसूरत दिखती हैं। वह बहुत सादगीपूर्ण और मासूम हैं। यही वजह थी कि मेरे पिता (अभिनेता-निर्देशक पंकज कपूर) उन्हें अपनी फिल्म ‘मौसम’ में लेने के लिए उत्सुक थे। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ में भी बहुत अद्भुत दिखी हैं। मुझे लगता है कि वह हमेशा खास रहेंगी क्योंकि मैंने उनके साथ ‘मौसम’ की है और मेरे लिए यह फिल्म खास है।”
प्रेम सम्बंधों की अनेक चर्चाओं के बावजूद साल 2007 में अभिनेत्री करीना कपूर से रिश्ता खत्म होने के बाद से शाहिद अब तक अकेले हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह समर्पण से डरते हैं, तो उनका कहना था, “मैं समर्पण से नहीं डरता। मैं बहुत सी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।”
शाहिद ‘विवाह’, ‘जब वी मेट’ और ‘कमीने’ जैसी सफलतम फिल्में दे चुके हैं। वह इन दिनों प्रियंका चोपड़ा व प्राची देसाई के साथ कुणाल कपूर की फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में काम कर रहे हैं।