
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को 46 साल के हो गए। उम्र के इस पड़ाव पर वह न तो खुद को बूढ़ा महसूस करते हैं और न ही विद्वान। अपनी फिल्म ‘रा.वन’ से बॉक्सऑफिस पर सफलता हासिल कर रहे शाहरुख अपना जन्मदिन सोकर और घर पर आराम करके मना रहे हैं।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, “अब सोने जा रहा हूं। मैं कई घंटे सोकर अपना जन्मदिन मनाऊंगा। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं न तो बूढ़ा महसूस कर रहा हूं और न ही विद्वान।”
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने कहा कि जब उनके मुम्बई स्थित आवास के बाहर जमा प्रशंसकों ने जन्मदिन का गीत गाकर उन्हें बधाई दी तो वह भावुक हो गए थे।
उन्होंने कहा, “आप सभी का बहुत शुक्रिया। मैंने हवा में 30,000 फिट की ऊंचाई पर विमान में अपना जन्मदिन मनाया, इसके बाद सड़क पर और फिर अपने बेटी-बेटा के साथ जन्मदिन मनाया। जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि बहुत से लोग घर के बाहर खड़े मेरा इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मेरे लिए जन्मदिन का गीत गाया। मैं बहुत भावुक हो गया और मेरी आंखों में आंसू आ गए।”
फिल्मोद्योग की कई हस्तियों ने ट्विटर के जरिए शाहरुख को जन्मदिन की बधाइयां दीं।