
नई दिल्ली ।। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि बॉलिवुड में दो दशक बीतने के बावजूद उन्हें अभी भी फिल्मों में काम करने का मौका और प्रशंसकों से प्यार हासिल हो रहा है और इससे अधिक वह कुछ और नहीं चाहते।
सुनील ने कहा, “जो प्यार और अपनापन मुझे इस फिल्म जगत से मिला है, उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे किसी बात की शिकायत नहीं है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फिल्मों में काम करूंगा। मैं लगातार फिल्मों में काम कर रहा हूं और अभी फिल्मों को अलविदा नहीं कहना चाहूंगा। इससे और ज्यादा मुझे क्या चाहिए?”
जिस तरह सुनील अपने काम को लेकर खुश हैं, उसी तरह वह अपनी निजी जिंदगी में भी खुश हैं।
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा खुश रहता हूं, मेरे दो खूबसूरत बच्चे हैं और मेरा एक सुखी परिवार है। जब मैं फिल्मों में काम नहीं करता, तब अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता हूं। साथ ही मुझे घूमना और खेलना बहुत पसंद है।”