
लंदन ।। अभिनेत्री हिलेरी स्वैंक को चेचेन गणराज्य के राष्ट्रपति रमजान कादीरोव के जन्मदिन समारोह में शामिल होने का अफसोस है। स्वैंक का कहना है कि वह इस कार्यक्रम के सम्बंध में ज्यादा नहीं जानती थीं।
चेचेन्या की राजधानी ग्रोज्नी में पिछले सप्ताह कादीरोव का जन्मदिन समारोह आयोजित हुआ था। मेहमानों में 37 वर्षीया स्वैंक भी शामिल थीं। उनके शामिल होने का मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया था। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कदीरोव पर अपने ही देश के लोगों पर अत्याचार करने और उनके प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप है।
अब स्वैंक ने पार्टी में अपनी शिरकत के लिए माफी मांगी है और कहा है कि उन्हें इस विवादास्पद जश्न में शामिल नहीं होना चाहिए था।
स्वैंक कहती हैं, “मुझे इस समारोह में शामिल होने का गहरा अफसोस है। यदि मुझे पता होता कि यह पार्टी किस मकसद के साथ आयोजित की जा रही है तो मैं कभी भी इसमें शामिल न होती।”