
नई दिल्ली ।। अभिनेत्री विद्या बालन पर फिल्माया गया ‘द डर्टी पिक्चर’ का ‘ऊह ला ला’ गीत पहले ही लोकप्रिय हो चुका है। अब मुम्बई में शुक्रवार को इस फिल्म का संगीत जारी होने के अवसर पर विद्या इसी गीत पर लाइव प्रस्तुति देंगी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के वितरण प्रमुख गिरीश जौहर ने बताया, “संगीत जारी होने पर आयोजित कार्यक्रम में विद्या, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर, बप्पी लाहिड़ी और श्रेया घोषाल लाइव प्रस्तुति देंगे।”
जब जौहर से पूछा गया कि क्या विद्या ‘ऊह ला ला’ पर प्रस्तुति देंगी, तो उनका कहना था, “हां, यकीनन!!!”
मलाड स्थित इनॉर्बिट मॉल में शाम छह बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा और इसमें हर कोई शामिल हो सकेगा।
उन्होंने कहा, “यह नयापन है। हम सीधे जनता के सामने इस फिल्म को ले जाना चाहते हैं ताकी वे सितारों से बात कर सकें और फिल्म के संगीत का आनंद ले सकें।”
सितारे भी संगीत जारी होने के इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर रोमांचित हैं।
तुषार ने ट्विटर के जरिए प्रशंसकों से इस अवसर पर मौजूद रहने के लिए कहा है।
एकता कपूर के निर्माण में बनी ‘द डर्ट पिक्चर’ दक्षिणभारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के प्रसिद्धि हासिल करने के बाद गुमनामी में खोने और फिर उनकी मृत्यु की कहानी है। फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।