नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अब अमेरिकी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने की योजना बनाई है। इसके लिए वाईआरएफ इंटरटेनमेंट की स्थापना की गई है, जो अमेरिकी एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए फिल्मों का निर्माण करेगी।

बॉलिवुड अभिनेता उदय चोपड़ा वाईआरएफ इंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। इस नई कम्पनी का वित्त पोषण वाईआरएफ द्वारा किया जाएगा। वाईआरएफ की स्थापना 41 वर्ष पहले यश चोपड़ा ने की थी।

‘मोहब्बतें’, ‘मेरे यार की शादी है’, और ‘धूम’ श्रृंखला की फिल्मों में अभिनय कर चुके उदय इस नये काम को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मेरे परिवार की दर्शकों का मनोरजंन करने वाली और शिक्षाप्रद फिल्मों के निर्माण एवं वितरण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है। मैं बचपन से अमेरिकी फिल्में पसंद करता हूं और इस भावना से यहां भी फिल्मों का निर्माण करुं गा।”

उन्होंने इस कम्पनी के विकास एवं निर्माण प्रमुख के रूप में जोनाथन रेमैन को चयनित किया है। जोनाथन इस समय हास्य फिल्म ‘द लांगेस्ट वीक’ का निर्माण कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here