नई दिल्ली ।। प्रसिद्ध फिल्मकार यश चोपड़ा ‘अग्निपथ’ फिल्म की झलकियां देखकर अभिनेता ऋतिक रोशन से काफी प्रभावित हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक उनका कहना है, “हाल के दिनों में उन्होंने कई फिल्मों की झलकियां देखीं हैं लेकिन उन्हें ऋतिक सबसे ज्यादा पसंद आए। उन्हें लगता है कि ‘अग्निपथ’ फिल्म में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।”

‘अग्निपथ’ की झलकियां देखने के बाद यश चोपड़ा बतौर अभिनेता ऋतिक की क्षमताओं के प्रति काफी आश्वस्त हैं।

अपने पिता यश जौहर की 1990 की सफलतम फिल्म का नया संस्करण पेश करने वाले फिल्मकार करन जौहर का कहना है, “यश जी को फिल्म की झलकियां पसंद आई हैं। वह मुझसे प्रेम करते हैं और मेरे पिता की ही तरह वह भी मेरे द्वारा किए गए कार्यो को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। यश जी मेरे लिए प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here