मुम्बई ।। ऐसा लगता है कि अभिनेता जायद खान मानते हैं कि दोस्ती को व्यवसाय के साथ नहीं मिलाया जा सकता। जायद कहते हैं कि उन्होंने अपने निर्माण में बनी पहली फिल्म ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ के लिए किसी बड़े अभिनेता से सम्पर्क नहीं किया क्योंकि वह महसूस करते हैं कि अब वे दिन चले गए जब सितारे दोस्ती की खातिर एक-दूसरे की फिल्मों में काम करते थे।

वैसे जायद अपने किसी मित्र को अपनी फिल्मों में काम देने के लिए तैयार हैं लेकिन जरूरी है कि भूमिका उनके मुताबिक हो।

जायद ने एक साक्षात्कार में कहा, “फिल्मोद्योग में मेरे मित्र हैं लेकिन मुझे इस बात का एहसास करना पड़ा कि यह एक व्यवसाय है। मैंने अपने ज्यादातर जीवन में रिश्तों के आधार पर अपने निर्णय लिए हैं। मैंने अपनी भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन मैं कि0सी मित्र के पास जाकर उससे मेरे लिए काम करने के लिए नहीं कह सकता।”

उन्होंने कहा, “यदि मैं किसी के पास जाता हूं तो मैं चाहूंगा कि मेरे पास एक मजबूत पटकथा हो जिसे वह व्यक्ति करना चाहे और वह अपनी इच्छा से इसके लिए स्वीकृति दे। दोस्तों के साथ फिल्में बनाने वाला समय अब बीत गया है। हर किसी को इस बात का एहसास है कि अब मनोरंजन उद्योग वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले था। अब यह एक गम्भीर उद्योग बन गया है और आपको कुछ गम्भीर निर्णय लेने की आवश्यकता है।”

‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ में जायद ने अपनी व्यवसाय सहभागी अभिनेत्री दीया मिर्जा के साथ अभिनय किया है। नवोदित कलाकारों पल्लवी शारदा, सत्यदीप मिश्रा, उमंग जैन और ऑरिता घोष ने भी इसमें अभिनय किया है। साहिल सांघा ने इसका निर्देशन किया है। यह रोमांस से भरी हास्यप्रधान फिल्म सात अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

अभिनेता-निर्माता संजय खान के बेटे जायद ने 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘दस’, ‘शब्द’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘युवराज’ और ‘ब्लू’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here