नई दिल्ली ।। बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने रामलीला मैदान में दिए अपने भाषण में नेताओं को ‘अनपढ़’ और ‘नालायक’ कहने के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों का चयन सही नहीं था।

पुरी ने समाचार चैनल, सीएनएन-आईबीएन से कहा, “मैं संसद और संवैधानिक संस्था का सम्मान करता हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है। मैं नशे में नहीं था, मैं भावनाओं से भरा हुआ था, इसलिए ऐसी बातें मुह से निकल गईं.. यहांतक कि हमारे नेता भी कभी-कभी गुस्से में ऐसी बातें बोल जाते हैं।”

पुरी ने कहा, “मैं अपनी भावनाओं के बारे में बताने के लिए वहां (संसद) जाना चाहूंगा.. वह एक ऐसा मंच है, जिसके हिस्से सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता रह चुके हैं। यदि वे (संसद) अभी तक मुझसे नाराज हैं तो वे जो भी दंड देंगे, मैं भुगतने के लिए तैयार हूं।”

ज्ञात हो कि पुरी (60) ने शुक्रवार को अपने भाषण में राजनीतिज्ञों पर हमला कर खलबली मचा दी थी। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन स्थल रामलीला मैदान में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पुरी ने कहा था कि उन्हें उस समय शर्मिदगी महसूस होती है, जब कोई आईएएस या आईपीएस अधिकारी किसी गंवार नेता को सैल्यूट करता है।

पुरी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा था, “ये अनपढ़ हैं, इनका क्या बैकग्राउंड है? आधे से अधिक सांसद गंवार हैं..।”

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सोमवार को कहा कि वह पुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here