मुंबई, Hindi7.com ।। आजकल प्रीति जिंटा “फेंच” सीखने में लगी हैं। आईपीएल और शो होस्ट करने से छुट्टी मिलने के बाद, वह ऐसा करती हैं, तो क्या बुराई है ? आपको बता दें कि उनको फ्रेंच सीखने को कोई शौक नहीं लगा है, बल्कि वह ऐसा अपने काम के सिलसिले में कर रही हैं।

दरअसल, वह निर्देशक प्रेम सोनी की फिल्म “इश्क इन पेरिस” में काम कर रही हैं, जिसे फ्रेंच में भी बनाया जा रहा है। यह फिल्म एक भारतीय-फ्रांसीसी परियोजना है। इस फिल्म का निर्माण प्रीति ही कर रही हैं। इस फिल्म में प्रीति आधी भारतीय और आधी फ्रांसीसी लड़की की भूमिका अदा कर रही हैं। इस फिल्म के दो संस्करण तैयार किए जाएंगे, जिसमें एक भारतीय दर्शकों के लिए होगा और दूसरा अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए।

निर्देशक प्रेम सोनी कहते हैं कि “शुरूआत से ही हम इस बात को लेकर सुनिश्चित थे कि प्रीति की फ्रेंच भाषा एकदम सही होगी। उनका उच्चारण सही होगा। हम उनके फ्रेंच संवादों की डबिंग नहीं चाहते थे। जब हमने शूटिंग शुरू की तो हमें पक्का विश्वास था कि प्रीति उतनी ही फ्रेंच जान लेंगी, जितनी कि वहां रहनेवाली कोई अन्य महिला जानती होगी और वे इसे किसी भी फ्रांसीसी महिला की तरह धाराप्रवाह बोल सकेंगी।”

सोनी कहते हैं कि “प्रीति के चेहरे में फ्रांसीसी झलक है। कई लोग कहते हैं कि वह फ्रांसीसी दिखाई देती हैं। मैं इस भूमिका में उनके अलावा अन्य किसी को नहीं ले सकता था।”

पेरिस में फिल्मों की शूटिंग बहुत महंगी है। इसी कारण से संजय गांडवी को कैटरीना कैफ-इमरान खान के अभिनय वाली 7 डेज इन पेरिस की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। इस बारे में सोनी कहते हैं कि “मुझे इसकी जानकारी थी, लेकिन इश्क इन पेरिस सिर्फ पेरिस में ही शूट हो सकती थी। मैं इस प्रेम कहानी को कहीं और नहीं फिल्माना चाहता और ऐसा करने से फिल्म की वास्तविकता समाप्त होने लगती है। मजा नीं आता। मैंने दो साल पहले इस फिल्म की पटकथा लिखनी शुरू की थी और शुरूआत से ही मुझे पता था कि इसकी शूटिंग पेरिस में ही हो सकती है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here