
मुंबई ।। शाहरुख ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘कुछ दिनों पहले मैंने आपसे अपनी टीम से डिस्कस करने के बाद ‘रा वन’ के पोस्टर को ऑनलाइन रिलीज करने की बात कही थी, लेकिन पता नहीं वह पोस्टर कहां से ऑनलाइन पोस्ट हो गया। अब उसे तमाम वेबसाइट्स और बॉलिवुड ब्लॉग्स पर देखा जा सकता है।’
बॉलिवुड के किंग ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मैंने आपसे नए पोस्टर के लिए प्रॉमिस किया था, लेकिन लगता है कि इस मामले में किसी ने मुझे पीछे छोड़ दिया है….कौन है यह चूहा! वाकई यह बेहद दुखद है कि कोई हमारी पांच साल की मेहनत का ध्यान करे बिना पोस्टर को अपनी मर्जी से रिलीज कर दिया।’