
ग्रेटर नोएडा ।। बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को अपना 46वां जन्मदिन मनाएंगे। अपनी नई फिल्म ‘रा.वन’ के प्रचार के लिए शहर-दर-शहर घूम रहे शाहरुख जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार व दोस्तों के साथ आराम के कुछ पल गुजारना चाहते हैं।
शाहरुख ने रविवार की देर रात फार्मूला-1 रेस के बाद आयोजित पार्टी में संवाददाताओं से कहा, “मैं वास्तव में बहुत थका हुआ हूं। मैं अभी टोरंटो और लास एंजेलिस से लौटा हूं। इस भागदौड़ ने मुझे थका दिया है। इसलिए जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने दोस्तों के साथ रहूंगा। मैं मुम्बई में अपने परिवार व दोस्तों के साथ रहूंगा।”
शाहरुख ने ‘रा.वन’ में एक सुपरहीरो की भूमिका निभाई है। वह अपनी फिल्म के प्रचार के लिए मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, वडोदरा, चेन्नई और बेंगलुरू के बाद दुबई, लंदन, टोरंटो और लास एंजेलिस भी पहुंचे थे।