मुम्बई ।। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को अक्षय कुमार, बिपाशा बसु, रवीना टंडन और अनुपम खेर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने स्कूल शिक्षकों को याद किया और अपनी सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, “मैं अपने कुछ साधारण और कुछ असाधारण शिक्षकों की योगफल हूं। उनके प्रति कृतज्ञता और धन्यवाद। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।”

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, “आपको वे पल याद हैं जब कभी आपने स्कूल में भोजनावकाश होने से पहले ही अपने लंच बॉक्स से खाना निकालकर खाया हो और आपके शिक्षक आपको देखकर मुस्कुरा दिए हों। हमारे भाग्य के रचनाकारों को सलाम। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।”

अभिनेता कबीर बेदी ने कहा, “शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! उस प्रत्येक शिक्षक का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारे दिमाग को खोला, हमें प्रेरित किया और हमारी फिक्र की।”

बिपाशा बसु ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं उसके लिए अपने स्कूल के दिनों के सभी शिक्षकों को शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं पढ़ाई-लिखाई में अच्छी थी लेकिन मेरे व्यक्तित्व का विकास मेरे शिक्षकों की वजह से हुआ है। उन्होंने मुझे कक्षा की मॉनिटर व स्कूल की हेड गर्ल जैसी जिम्मेदारियां सौंपीं। मेरी सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने की झिझक दूर हो गई। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। सभी शिक्षकों का सम्मान।”

रवीना ने कहा कि वैसे तो हमारे व्यक्तित्व का आधार हमारे घर में ही तैयार हो जाता है, हमारे शिक्षक तो हमारी बुद्धि और प्रतिभाएं निखार कर उसे बस आकार देते हैं। उन्होंने अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद कहा।

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि हमने अपने शिक्षकों से बातूनी की बजाए शांत रहना सीखा, सहिष्णुता सीखी और जीवन के कठिन दिनों के अच्छे पाठ सीखे। उन्होंने कहा कि हमें अपने इन शिक्षकों का आभारी होना चाहिए।

विक्रम भट्ट, दिव्या दत्ता, रोशन अब्बस, पूजा बेदी और आफताब शिवदासानी ने भी अपने-अपने शिक्षकों को याद किया और शिक्षक दिवस की बधाई दे उन्हें धन्यवाद दिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here