नई दिल्ली ।। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ष 2015 तक भारत और चीन 100 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

पिछले कुछ वर्षो में भारत और चीन के बीच होने वाले व्यापार में शानदार वृद्धि हुई है। बहरहाल, शर्मा ने व्यापार घाटे के प्रति चिन्ता जताई। भारतीय पक्ष के संदर्भ में 2006-07 में 9.1 अरब डॉलर का व्यापार घाटा था जो 2010-11 में बढ़कर 20.8 अरब डॉलर हो गया। इसके मद्देनजर दोनों देशों के बीच संतुलित व्यापार की आवश्यकता है ताकि दोनों देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण आर्थिक सहयोग होता रहे।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल को झ्झिंकियांग राज्य की यात्रा करनी चाहिए ताकि वहां भारतीय दस्तकारी, हथकरघा और फिल्मों को प्रोत्साहन देने की संभावनाओं की खोज की जा सके।

दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में गुजरात सरकार और टीबीईए (इंडिया) प्रा.लि. के बीच एक समझ्झौते पर हस्ताक्षर हुए। मालूम हो कि टीबीईए (इंडिया) प्रा.लि. भारत में 500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना पर काम कर रहा है। यह तीन चरणों में से पहले चरण का निवेश होगा। यह योजना ‘टीबीईए ग्रीन एनर्जी पार्क’ के सम्बंध में है जिसमें कुल 2500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here