पणजी ।। के.के. बिड़ला समूह की गोवा की कम्पनी जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड [जेडआईएल] को नाप्था की कमी हो जाने के कारण कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। नाप्था का उपयोग रासायनिक खाद बनाने में होता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह बंदरगाह शहर वास्को में नाप्था के रिसाव के बाद लगी आग में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई थी।

जेडआईएल के प्रवक्ता आनंद राजाध्यक्ष ने कहा, “नाप्था की आपूर्ति नहीं होने के कारण हमें यह निर्णय लेना पड़ा।”

जेडआईएल का सालाना 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार है और वह रासायनिक खाद तथा कृषि में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री का उत्पादन करती है।

पिछले सप्ताह गैस रिसाव के बाद ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन बिजली के तार के सम्पर्क में आने के कारण गैस में आग लग गई थी। इसके बाद गोवा के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उस पाइप लाइन को बंद करने का आदेश दिया था जिससे मोर्मुगांव पोर्ट ट्रस्ट से जेडआईएल को नाप्था गैस की आपूर्ति की जाती थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here