नई दिल्ली ।। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में व्यापार बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश का व्यापार परिदृश्य, वैश्विक व्यापार, प्रतिकूल परिदृश्य के खतरे को कम करने के उपायों और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा पेश रणनीतिक दस्तावेज जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

व्यापार बोर्ड के सदस्यों में अपोलो टायर्स के अध्यक्ष ओंकार एस. कुंवर, हीरो होंडा समूह के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल, यूनीटेक के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्रा, बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ, वॉकहार्ड्ट के अध्यक्ष हबील एफ. खिराकीकला, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर, आईटीसी के वाई.सी. देवेश्वर, टीवीएस मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन, आईसीआईसीआई की चंदा डी. कोचर, रामू एस. देवड़ा, हरी भरितया और राजन भारती मित्तल शामिल हैं।

बैठक में इन सदस्यों के अलावा वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर और विदेश व्यापार महानिदेशक डॉ. अनूप के. पुजारी भाग लेंगे। यह बोर्ड विदेश व्यापार नीति के मुद्दे पर सरकार को सलाह देने में सशक्त भूमिका निभाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here