नई दिल्ली ।। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने मल्टीब्रांड खुदरा निवेश में 51 फीसदी और सिंगल ब्रांड में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी (एफडीआई) निवेश करने के निर्णय की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की। गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विषय में निर्णय लिया था।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे से जुड़े सभी लोगों के साथ एक साल तक लोकतांत्रिक ढंग से चली चर्चाओं एवं बहस के बाद यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा, “मल्डी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में न्यूनतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 10 करोड़ डॉलर का होगा। यह न्यूनतम है अधिकतम नहीं। इसमें से 50 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र की अवसंरचना विकास में निवेश करना होगा। लघु एवं मध्यम उपक्रमों से 30 फीसदी वस्तुएं लेनी होंगी।”

संयोगवश यह संवाददाता सम्मेलन खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा संसद के दोनों सदनों को ठप्प किए जाने के कुछ ही देर बाद आयोजित किया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here