नई दिल्ली ।। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को शीर्ष कारोबारियों के साथ एक बैठक में दीवाली से पहले निर्यातकों को कुछ प्रोत्साहन की घोषणा होने के संकेत दिए।
सरकारी-उद्योग कार्यदल की पहली बैठक में शर्मा ने कहा, “विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा करने के बाद हम कुछ प्रोत्साहन की घोषणा कर सकते हैं, जिसकी निश्चित तौर पर आप अक्टूबर के आखिरी या नवम्बर के पहले सप्ताह में उम्मीद कर सकते हैं।”
शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय निर्यातकों को कर में छूट देने पर सहमत हुआ है। वह निर्यात संवर्धन परिषद से मिलकर चर्चा करेंगे और दीवाली से पहले प्रोत्साहन की घोषणा कर सकते हैं।
कार्यदल की अध्यक्षता वाणिज्य मंत्री करते हैं और इसका गठन विकास के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कारोबारियों और सरकार का नियमित आपसी संवाद है।