इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने भारत को ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ का दर्जा दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता के दौरान राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी जाएगी।

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत को ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ का दर्जा दिए जाने का निर्णय लिया था।

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) द्वारा जारी रपट के अनुसार, गिलानी ने शुक्रवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता में राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत को व्यापार में ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ का दर्जा दिए जाने को मंजूरी संघीय मंत्रिमंडल ने दी है।

एक प्रश्न के जवाब में गिलानी ने कहा कि धर्य और सहिष्णुता किसी स्थिर लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण तत्व हैं और पार्टियों को जनता की भावनाओं के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

गिलानी ने कहा, “विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित होने वाली रैलियां देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कोई खतरा नहीं हैं और विरोधी अपने मन माफिक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here