नई दिल्ली ।। राष्ट्रीय स्तर पर किए गए ताजा सर्वेक्षण की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश को ढांचागत विकास में बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। सर्वेक्षण के अनुसार वर्तमान सरकार द्वारा इस वर्ष शुरू की गई निजी हेलीकॉप्टर सेवा से समूचा राज्य सम्पर्क मार्ग से जुड़ गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को स्टेटस ऑफ स्टेट्स कन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सर्वश्रेष्ठ राज्य के लिए ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर जारी ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में हिमाचल को व्यापार की दृष्टि से देशभर में अव्वल आंका गया है।

सर्वेक्षण में हमीरपुर, चम्बा तथा कुल्लू में मुख्य सुरंग परियोजनाओं का विशेष रूप से जिक्रकरते हुए कहा गया है कि इससे लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में सस्ती बिजली की 24 घंटे उपलब्धता, सड़कों की अच्छी गुणवत्ता तथा जवाबदेह प्रशासन है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सुरंग निर्माण, बिजली परियोजनाओं जैसी बड़ी परियोजनाओं को ‘पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप’ के माध्यम से कार्यान्वित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि सीमित सरकारी संसाधनों के मध्य नजर यह निर्णय सरकार के लिए अति उपयोगी साबित हुआ है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में वर्ष 2013 तक 10,000 मेगावाट जलविद्युत क्षमता के दोहन का जिक्रकरते हुए कहा कि राज्य में बिजली उत्पादन को 6428 मेगावाट से बढ़ाकर 8700 मेगावाट तक पंहुचाया गया है। राज्य में रिलायंस तथा एल एंड टी जैसी बड़ी कम्पनियों की बिजली परियोजनाओं में सक्रिय हिस्सेदारी का विशेष रूप से जिक्रकिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में वर्ष 2010 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में ढांचागत विकास का विशेष रूप से जिक्रकरते हुए ‘हर घर कुछ कहता है’ तथा ‘हर गांव की कहानी’ के माध्यम से निजी क्षेत्र की सक्रिय भूमिका तथा कांगड़ा घाटी में ‘होम स्टे’ योजना की अपूर्व सफलता का जिक्र किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार शिमला के नए बस स्टैंड पर 1500 वाहन क्षमता की मल्टी लेबल पार्किं ग से शिमला में टूरिस्ट सीजन के दौरान पार्किं ग व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

रिपोर्ट में शिमला के स्थानीय उपनगरों को रोप-वे से जोड़कर स्थानीय सफर को आरामदायक बनाने तथा राज्य में विभिन्न हिस्सों में रोप-वे स्थापित करने का विशेष रूप से जिक्रकिया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here