नई दिल्ली ।।  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो को टक्कर देने के लिए कोरियाई कंपनी हुंडई ने अपनी नई कर इओन को आज भारतीय बाजार में उतार दिया।

काफी दिनों से सबके चर्चा का केन्द्र रही हुंडई की यह कार आज आखिर कर बाजार में आ गई है। यह 800 सीसी तथा 998 सीसी के इंजिन से लैस है। इसके 800 सीसी की कार कीमत 2.5 लाख रुपए तय की गई है जबकि उसी सीसी की मारुति के ऑल्टो की कीमत कम से कम 2.32 लाख रुपए है।

यह कार ऑल्टो से बड़ी है और इसमें अंदर जगह ज्यादा है। इसका डिजाइन आकर्षक है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर देगी जबकि ऑल्टो अधिकतम 19.73 किलोमीटर प्रति लीटर देती है। इओन की टेक्नोलॉजी भी नई है और बेहतर माइलेज उसका ही कमाल है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here