नई दिल्ली ।। खाद्य पदार्थो की उच्च की कीमतों के कारण अक्टूबर के दौरान वार्षिक मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 9.73 फीसदी हो गई, जबकि इससे पूर्व के महीने में यह दर 9.72 फीसदी थी। विशेषकर दाल, चावल, दूध, मसाले, फल और सब्जियों की कीमत में वृद्धि के कारण महंगाई दर बढ़ी है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर मुख्य रूप से प्राथमिक वस्तुओं, ईंधन और टिकाऊ वस्तुओं की महंगाई के कारण बढ़ी है। प्राथमिक वस्तुओं के सूचकांक में 11.4 फीसदी जबकि ईंधन सूचकांक में 14.59 फीसदी और टिकाऊ वस्तुओं के सूचकांक में 7.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना आया बदलाव निम्न है :

खाद्य वस्तुएं : 11.06 फीसदी

मोटे अनाज : 4.56 फीसदी

चावल : 4.56 फीसदी

गेहूं : (-) 0.95 फीसदी

दालें : 9.63 फीसदी

सब्जियां : 21.76 फीसदी

आलू : 1.30 फीसदी

प्याज = (-)16.16 फीसदी

फल : 11.96 फीसदी

दूध : 11.12 फीसदी

अंडा, मांस व मछली : 12.59 फीसदी

गैर खाद्य वस्तुएं : 17.71 

ईंधन एवं बिजली : 14.79 फीसदी

तरल पेट्रोलियम गैंस : 14.27 फीसदी

पेट्रोल : 27.90 फीसदी

हाई स्पीड डीजल : 9.32 फीसदी

विनिर्मित वस्तुएं : 7.66 फीसदी

खाद्य उपज : 7.80 फीसदी

चीनी : 6.96 फीसदी

खाद्य तेल 13.09 फीसदी

पये पदार्थ, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पाद (12.35 फीसदी)

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here