नई दिल्ली/चेन्नई ।। उच्च ब्याज दर और महंगे ईंधन से जूझ रहे वाहन उद्योग के लिए नवम्बर माह की बिक्री का आंकड़ा मिला-जुला रहा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री में नवम्बर में 18.5 फीसदी की गिरावट रही, जो कम्पनी की बिक्री में लगातार छठे माह गिरावट है। बाजार में मांग घटने के कारण इस माह कुल 91,772 कारों की ही बिक्री हो पाई। पिछले साल की समान अवधि में 1,12,554 कारों की बिक्री हुई थी।

इस अवधि में घरेलू बिक्री 19.2 फीसदी गिरावट के साथ 82,870 रही, जो पिछले साल 1,02,503 थी।

निर्यात इस अवधि में 11.4 फीसदी घटकर 8,902 कारों का रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,051 था।

मौजूदा कारोबारी साल में नवम्बर तक मारुति सुजुकी की बिक्री 6,81,200 कारों की रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बिकी कारों की संख्या से 17.8 फीसदी कम है। इसी तरह घरेलू बाजार में इस अवधि में 16.9 फीसदी और निर्यात में 24.4 फीसदी की गिरावट देखी गई।

चेन्नई की कम्पनी ह्युंडई मोटर की नवम्बर माह की बिक्री 28.1 फीसदी इजाफे के साथ 57,080 वाहनों की रही। कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 44,540 वाहन बेचे थे।

कम्पनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बिक्री में मुख्य योगदान हाल ही में लांच की गई वरना और ईयॉन कारों का रहा।

कम्पनी के विपणन और बिक्री निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा, “चुनौतीपूर्ण स्थिति में हम नई लांच की गई कारों वरना और ईयॉन के बल पर अपनी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहे हैं।”

आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में कम्पनी की बिक्री में 10.9 फीसदी और निर्यात में 69.8 फीसदी की वृद्धि रही।

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री नवम्बर माह में 44 फीसदी बढ़कर 72,474 वाहनों की रही। पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने घरेलू बाजार में 50,419 वाहन बेचे थे।

निर्यात को लगाते हुए आलोच्य अवधि में कम्पनी ने कुल 76,823 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 41 फीसदी अधिक है। निर्यात में हालांकि आलोच्य अवधि में सिर्फ तीन फीसदी की वृद्धि रही।

आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में कम्पनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 41 फीसदी, कम्पनी की कारों और फिएट कारों की बिक्री में 76 फीसदी, सिर्फ टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में 81 फीसदी की वृद्धि रही।

कम्पनी के बयान के मुताबिक टाटा नैनो की बिक्री आलोच्य अवधि में 6,401 रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 509 थी।

इंडिका श्रंखला की कारों की बिक्री में 91 फीसदी की वृद्धि रही।

कम्पनी की सूमो, सफारी, एरिया और वेंचर वाली स्पोर्ट्स और युटिलिटी वाहनों की बिक्री में 35 फीसदी का उछाल रहा।

देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवम्बर माह में 27.4 फीसदी बढ़कर 5,36,772 वाहनों की रही। पिछले साल समान अवधि में कम्पनी ने 4,21,366 वाहन बेचे थे।

कम्पनी के विपणन और बिक्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल दुआ ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, “हम निरंतर नया रिकार्ड कायम कर रहे हैं। हम अगस्त 2011 से पांच लाख से अधिक वाहन बेच रहे हैं। इसी समय हमने अपनी नई ब्रांड पहचान स्थापित की थी।”

दुआ के मुताबिक इस माह बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह त्योहारी माह के बाद है।

चेन्नई की टीवीएस मोटर कम्पनी ने आलोच्य अवधि में 12 फीसदी अधिक 1,75,535 वाहन बेचे। कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,57,041 वाहन बेचे थे।

अप्रैल से नवम्बर माह की अवधि में भी कम्पनी ने 12 फीसदी अधिक 14,99,612 वाहन बेचे। कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 13,41,106 वाहन बेचे थे।

कम्पनी ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि वैश्विक आर्थिक सुस्ती, महंगाई और महंगे इर्ंधन और उच्च ब्याज दर के कारण अगले तीन से छह महीने में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी घटेगी।

जापानी कम्पनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड की नवम्बर माह की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 29 फीसदी अधिक रही। कम्पनी ने आलोच्य अवधि में 39,162 वाहन बेचे, जबकि कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 30,130 वाहन बेचे थे।

कम्पनी के बिक्री और विपणन निदेशक जुन नकाटा ने कहा, “इव वर्ष लगातार हो रही वृद्धि से हम काफी खुश हैं। नई मोटरसाइकिलें वाईजेडएफ-आर15 का दूसरा संस्करण और एफजेड तथा एसजेड मॉडलों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छी बिक्री हो रही है।”

उन्होंने कहा कि कम्पनी दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बिक्री और सेवा नेटवर्क बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here