
नई दिल्ली ।। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कम्पनियों और उपभोक्ताओं के निवेदनों को देखते हुए मंगलवार को प्रतिदिन केवल 100 एसएमएस की सीमा को हटा लिया। अब मोबाइल उपभोक्ता प्रतिदिन 200 एसएमएस कर सकेंगे।
ट्राई ने एक बयान में कहा, “प्राधिकरण को दूरसंचार सेवा मुहैया कराने वाली कुछ कम्पनियों के प्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं से प्रतिदिन 100 एसएमएस की सीमा को बढ़ाए जाने के सम्बंध में निवेदन मिले। प्राधिकरण ने इस पर विचार करने के बाद एसएमएस की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया।”
अवांछित व्यावसायिक कॉल्स और एसएमएस को रोकने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने सितम्बर में सेवा मुहैया कराने वाली कम्पनियों को एक मोबाइल सिम से एक दिन में 100 से ज्यादा एसएमएस भेजने वाली योजना पेश करने पर रोक लगा दी थी।
हलांकि इसने दूरसंचार कम्पनियों के डीलरों, ई-टिकट की सेवा मुहैया कराने वालों और सोशल नेटवर्किं ग साइट्स जैसी श्रेणी के उपभोक्ताओं को इसमें ढील दी थी। इसके अलावा त्योहारों के अवसरों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं था।
प्राधिकरण ने इस महीने के आरम्भ में ऐसी दूरसंचार कम्पनियों पर पांच पैसे प्रति एसएमएस का शुल्क लगाया था जिनके नेटवर्क से ऐसे अवांछित व्यवसायिक एसएमएस भेजे जाएंगे।