नई दिल्ली ।। देश के कुछ राज्यों में वर्ष 2011-12 (अक्तूबर-सितम्बर) के खरीफ विपणन सीजन में चावल की खरीद का काम शुरू हो गया है, जबकि कुछ राज्यों में पिछले सीजन के लिए खरीद का काम अभी चल रहा है। खरीफ विपणन सत्र 2010-11 (अक्तूबर-सितंबर) में चावल की खरीद ने 341 लाख टन के आंकड़े को पार कर लिया है।

आंकड़ों के अनुसार अब तक विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 341,78,963 टन चावल की खरीद की गई। 96,10417 टन चावल की खरीद के साथ आंध्र प्रदेश सबसे ऊपर रहा। इसके अतिरिक्त पंजाब-86,34,553, छत्तीसगढ़-37,40,776, उत्तर प्रदेश- 25,53,687 टन, ओडिशा- 24,64,285 टन और हरियाणा ने 16,87,343 टन चावल की खरीद की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here