लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को गन्नो के समर्थन मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विं टल की वृद्धि की घोषणा की। मायावती ने समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की।

मायावती ने कहा, “प्रदेश के 40 लाख से भी अधिक गन्ना किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पेराई सत्र 2011-12 के लिए विभिन्न प्रजाति के गन्नो के राज्य समर्थिति मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।”

मायावती ने कहा कि इस निर्णय के अनुसार गन्नो की अगैती प्रजातियों के लिए 250 रुपये, सामान्य प्रजातियों के लिए 240 रुपये तथा अनुपयुक्त घोषित प्रजातियों के लिए 235 रुपये प्रति क्विंटल की दर वर्तमान पेराई सत्र के लिए निर्धारित की गई है।

मायावती ने कहा, “हमारी सरकार ने पिछले वर्ष भी गन्ना मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विं टल की ऐतिहासिक वृद्धि की थी। वर्ष 2010-11 में सामान्य प्रजाति के गन्नों का मूल्य 205 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में किसानों के हितों का हमेशा ध्यान रखा गया। उसी का नतीजा है कि वर्ष 2007 से लेकर अब तक बसपा सरकार ने गन्नो की कीमत में लगभग दोगुनी वृद्धि की है। वर्ष 2007 में गन्नो का मूल्य 125 रुपये प्रति कुंटल था।”

मुख्यमंत्री ने चीनी मिल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों से गन्ना क्रय करने या मिल संचालन में उदासीनता बरतने की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेराई सत्र 2011-12 के लिए घोषित 145 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य न केवल पूरी तरह नाकाफी है, बल्कि केन्द्र की किसान-विरोधी मानसिकता का एक और जीता-जागता उदाहरण है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here