वाशिंगटन ।। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अक्टूबर में शुद्ध रूप से 80,000 नई नौकरियों के अवसर पैदा हुए। इसके साथ ही बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत से घट कर नौ प्रतिशत पर आ गई। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

विश्लेषकों ने पिछले महीने के लिए 90,000 से 100,000 के बीच नई नौकरियों के अवसर तैयार होने का अनुमान लगाया था।

अमेरिकी श्रम विभाग ने कहा है कि निजी नियोक्ताओं ने अक्टूबर में जहां 104,000 नई नौकरियों के अवसर तैयार किए, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र में 24,000 नाकरियां समाप्त हो गईं।

श्रम विभाग के ताजा आकड़े के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने सितम्बर में 158,000 नौकरियां तैयार की थी, और अगस्त में 104,000 नौकरियां तैयार की थी।

आधिकारिक बेरोजगारी दर फरवरी 2009 से आठ प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। अमेरिका में 1948 से लेकर अबतक बेरोजगारी की यह सबसे लम्बी अवधि रही है।

यद्यपि इस वर्ष 10 लाख से अधिक नई नौकरियां तैयार हुई हैं, लेकिन बेरोजगारी दर से निपटने के लिए यह संख्या काफी कम है। राष्ट्रपति बराक ओबामा के 447 अरब डॉलर के रोजगार विधेयक को रिपब्लिकन ने कांग्रेस में बाधित कर दिया है। इस विधेयक में धनी लोगों पर अधिक कर लगाने का प्रावधान है।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here