सैन फ्रांसिस्को ।। इंटरनेट सर्च इंजन याहू ने घोषणा की है कि वह 27 करोड़ डॉलर में विज्ञापन नेटवर्क ‘इंटरक्लिक’ का अधिग्रहण कर रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इंटरक्लिक एक प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो ‘डाटा टार्गेटेड सोल्युशन’ और ‘ऑप्टिमाइजेशन’ प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराती है।

अमेरिकी क्षेत्र के लिए याहू के कार्यकारी उपाध्यक्ष रॉस लेविंसन ने कहा, “इस निवेश से याहू और हमारी सहयोगी वेबसाइट्स पर सेवाओं को बेहतर बनाने की हमारी गम्भीरता का पता चलता है। इसके साथ ही इससे याहू की पहुंच और विज्ञापन के क्षेत्र में उसकी बढ़त को बल मिलेगा। हम बाजार के लिए एक शक्तिशाली सोल्युशन दे पाएंगे।”

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इंटरक्लिक की प्रौद्योगिकी से याहू को डिसप्ले विज्ञापन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में सहायता मिलेगी। सर्च इंटन गूगल और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने इस क्षेत्र में याहू को पछाड़ दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here