नई दिल्ली ।। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद अब इसने दम तोड़ना शुरू कर दिया है।

ऐसे में उन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो सोना तो खरीदना चाहते थे, लेकिन आसमान छूती कीमतों के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे थे।

डॉलर में आई मजबूती के कारण पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों पर भारी दबाव बन रहा था। इसी दबाव के कारण आज सोमवार की सुबह इसके कीमतों में भारी गिरावट आई है।

एमसीएक्स पर सोना करीब 4 % टूटकर 25,679 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया, जबकि चांदी 9 % की रिकॉर्ड गिरावट के साथ 48,891 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई। भारी गिरावट के चलते एक समय एमसीएक्स पर कारोबार बंद कर दिया गया। सुबह के कारोबार में ईटीएफ गोल्ड भी धराशायी हुआ। लगभग सभी ईटीएफ करीब 6% तक गिरे।

सर्राफा कारोबारियों और कमोडिटी विश्लेषकों का कहना है कि सोने का 26,000 के नीचे आना मामूली बात नहीं है। गिरावट और भी बढ़ सकती है, लेकिन आम ग्राहकों को इसकी खरीददारी करने में और अधिक देर नहीं करनी चाहिए।

निफ्टी पर सुबह के कारोबार के दौरान लगभग सभी तरह के गोल्ड ईटीएफ में भारी गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाने तक कोटक ईटीएफ गोल्ड 6 % की गिरावट के साथ 2524 पर कारोबार कर रहा था। एसबीआई गोल्ड ईटीएफ में भी इतनी ही गिरावट देखी गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here