मुम्बई ।। मुम्बई हवाई अड्डे पर विमानों के ज्यादा देर तक रुकने और भीड़-भाड़ की समस्या को कम करने के उद्देश्य से एक नया टैक्सीवे का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

इसका निर्माण मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएल) द्वारा किया जाएगा। हवाई अड्डे पर पहले से ही मौजूद टैक्सीवे संख्या-ई-1 और टैक्सीवे-ई-2 के बीच इसे निर्मित किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया, “निमार्ण कार्य इसी वर्ष 10 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा और 20 जनवरी 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच उड़ानों में कोई बाधा नहीं आएगी क्योंकि मुख्य हवाई पट्टी पर विमानों का सामान्य संचालन जारी रहेगा।”

अधिकारी ने कहा कि यद्यपि मुम्बई हवाई अड्डे पर दो हवाई पट्टियां हैं। दोनों हवाई पट्टियों पर बड़े और चौड़े आकार वाले विमानों को संचालित किया जा सकता है लेकिन दोनों एक दूसरे को काटती हैं। दोनों पर रोजाना जहाजों को उतारा और उड़ाया जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here